शामली: जिले में बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को भी बैंकों में कामकाज ठप होने से जनता परेशान नजर आई. बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए बजट के दिन भी बैंक बंद होने का जिम्मेदार सरकार को ठहराते हुए शेम-शेम के नारे लगाए.
बैंककर्मियों ने की दो दिन की हड़ताल
- यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से बैंककर्मी दो दिनों की हड़ताल पर थे.
- बैंककर्मियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही, जिससे जनता परेशान रही.
- शामली में दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते दिखे.
- कर्मचारियों ने सरकारी नीतियों के चलते बजट के दिन भी बैंक बंद होने पर सरकार के खिलाफ शेम-शेम के नारे लगाए.
- बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो शीघ्र ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.