शामली: दहेज उत्पीड़न के मुकदमें में सिपाही पति की जमानत पर सुनवाई के विरोध में कोर्ट में पैरवी करने गई पत्नी के साथ खौफनाक वारदात सामने आई है. आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी चाकू से हमला कर विवाहिता को मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?
जिले के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी महिला रूचि की ओर से वारदात के संबंध में कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि विवाहिता ने यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात सहारनपुर के उमरी खुर्द निवासी अपने पति अक्षय कुमार और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमें में शामली पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया था. आरोप है कि 17 अक्तूबर को विवाहिता अपने पति की जमानत का विरोध करने के लिए कैराना कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट में विरोध दर्ज कराने के बाद जैसे ही महिला कोर्ट से बाहर निकली, तो ससुराल पक्ष के पांच लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद अपहरणकर्ता महिला को मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
शामली: सिपाही पति के खिलाफ केस लड़ रही थी पत्नी, ससुरालियों ने किया ऐसा हाल - uttar pradesh news
यूपी के शामली में सिपाही पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस लड़ रही महिला के अपहरण के बाद उस पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ता महिला को मरणासन्न हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए.
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विवाहिता ने फोन के जरिये परिजनों को घटना की सूचना दी इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए विवाहिता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में एसपी नित्यानंद रॉय ने संज्ञान लेते हुए विवाहिता की तहरीर पर कैराना कोतवाली में पांच ससुरालियों के खिलाफ अपहरण, जानलेवा हमले समेत अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि वारदात 17 अक्तूबर की बताई जा रही है. पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.