शामली: जिले में स्लम एरिया में कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से मारपीट की वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने टेस्टिंग का विरोध करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लाठी से हमला बोल दिया. हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जबकि उसका ड्राईवर भी घायल हो गया. महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.
क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों जिले के स्लम एरिया में कोरोना टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डॉ. मीनाक्षी के नेतृत्व में शहर के ब्लाक रोड ढ़ेवा बस्ती के पास सैंपल लेने के लिए गई थी. टीम में एलटी नकुल, स्टॉफ नर्स रीतू और कार चालक प्रवीण भी शामिल थे. टीम अरबन पीएचसी के पास कोरोना सैंपल ले रही थी, इसी बीच मोहल्ले के अरविंद नाम के युवक ने सैंपलिंग कार्य में अवरोध पैदा करते हुए टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी.