शामली:जिले की एक किशोरी ने सराहनीय पहल की है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल शामली जिले की रहने वाली अनु सरोहा ने कोरोना काल के दौरान लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. अनु सरोहा वैश्विक महामारी कोरोना के बीच लोगों के लिए दूत बनकर सामने आई है.
शामली की अनु सरोहा लोगों को फ्री में बांट रही मास्क अनु सरोहा शामली जिले के ऊन तहसील क्षेत्र के गांव दरगाहपुर की रहने वाली हैं. अनु कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक लोगों को जागरूक कर रही हैं. साथ ही वह अपने हाथों से मास्क बनाकर लोगों को फ्री में बांट रही हैं. बताते चलें कि कोरोना वायरस के शुरुआती दिनों में मार्केट में मास्क की पर्याप्त आपूर्ति नहीं थी.
ऐसे महौल में अनु सरोहा के कार्य की भूमिका अधिक हो जाती है. अनु सरोहा बताती हैं कि जिस समय बाजार में मास्क की कमी से लोग जूझ रहे थे. उस दौरान उन्होंने लोगों को फ्री में मास्क उपलब्ध कराए. साथ ही उन्हें मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया. अनु ने घर पर ही मास्क तैयार किए. इसके बाद इन मास्क को पहले अपने गांव में और फिर ऊन तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर वितरित किए.
अध्यापक बनना चाहती हैं अनु
शामली जिले की रहने वाली अनु सरोहा के फ्री में मास्क बांटने की चारों ओर सराहना हो रही है. अनु के पिता स्वदेश पाल सरोहा एक किसान हैं. अनु भविष्य में अध्यापक बनना चाहती हैं. इसके लिए वह अपनी पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखती हैं. अनु बताती हैं कि जब हम सभी नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे. कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी है.
इसे पढ़ें- यहां 13 क्रांतिकारियों को हुई थी फांसी, निशानी के नाम पर है सिर्फ चबूतरा