उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: लॉकडाउन में नफरत फैलाने की बड़ी साजिश, ग्रामीणों ने दिखाई समझदारी - शामली पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के शामली में लॉकडाउन के बीच नफरत फैलाने की बड़ी साजिश सामने आई है. यहां पर एक मंदिर में असामाजिक तत्वों ने भगवान की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

shamli crime news
सीओ थाना भवन अमित सक्सेना

By

Published : May 12, 2020, 3:06 PM IST

शामली: जिले के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया. लेकिन जिम्मेदार ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की सक्रियता से यहां पर शांति कायम है.

पुलिस ने मंदिर प्रबंधक की तहरीर पर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों द्वारा मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया गया है.

सीओ थाना भवन अमित सक्सेना ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव ताना के एक मंदिर में मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

सीओ ने जानकारी दी कि मंदिर के प्रबंधक और ग्राम प्रधान से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि गांव में पूर्ण रूप से अमन और शांति बनी हुई है. इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक से लिखित तहरीर प्राप्त कर थाना गढ़ीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details