उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी रोमियो स्क्वायड की दारोगा को महिला थाने से किया अटैच, जानिए क्यों

शोषण का आरोप लगाने वाली शामली की एंटी रोमियो टीम की महिला दारोगा और आरोपी कोतवाल को एसपी ने दूसरी जगह अटैच कर दिया है. यह कार्रवाई निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए की गई है. आरोपी कोतवाल का चार्ज छीनकर उन्हें पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया गया है, जबकि महिला दारोगा को भी कैराना कोतवाली से महिला थाने भेज दिया गया है.

महिला दारोगा को पद से हटाया गया
महिला दारोगा को पद से हटाया गया

By

Published : Nov 20, 2020, 1:02 PM IST

शामली: शोषण का आरोप लगाने वाली एंटी रोमियो टीम की महिला दारोगा और आरोपी कोतवाल को एसपी ने दूसरी जगह अटैच कर दिया है. यह कार्रवाई निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए की गई है. कोतवाल को पुलिस कार्यालय भेजा गया है, जबकि महिला दारोगा को भी कैराना कोतवाली से महिला थाने भेज दिया गया है.

जिले के एंटी रोमियो टीम की महिला प्रभारी द्वारा कैराना कोतवाल पर लगाए गए शोषण के आरोपों की जांच तेजी पकड़ती नजर आ रही है. डीएम-एसपी ने इस पूरे मामले में एएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. निष्पक्ष जांच-पड़ताल में पद पर तैनात कोतवाल और महिला एसआई कोई रोड़ा न अटका पाएं, इसके लिए दोनों को कैराना कोतवाली से हटाते हुए अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है.

यह है पूरा मामला
चार दिन पहले कैराना कोतवाली पर तैनात एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला दारोगा अंजू रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो में महिला दारोगा ने कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पर शोषण का आरोप लगाया था. महिला दारोगा के पक्ष में वकीलों सहित राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के लोग भी उतर आए थे. इसके चलते मामले में गहमागहमी बढ़ गई थी. गहमागहमी बढ़ने पर डीएम जसजीत कौर और एसपी नित्यानंद रॉय ने गुरुवार को महिला एसआई का पक्ष सुनते हुए पूरे प्रकरण की जांच जिले के अपर पुलिस अधीक्षक को सौंप दी थी.

जांच के लिए पद से हटाए गए दोनों अफसर
एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्षता से सुनिश्चित कराने के लिए दोनों अफसरों को उनके पद से हटा दिया है. शोषण के आरोपी कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा को एसपी द्वारा चार्ज से हटाते हुए पुलिस कार्यालय से अटैच कर दिया है. वहीं एंटी रोमियो टीम की प्रभारी को भी कैराना कोतवाली से जिला मुख्यालय स्थित महिला थाने से संबंद्ध कर दिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी नित्यानंद रॉय ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच पूरी होने तक कोतवाल और महिला एसआई को पद से हटाते हुए अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल कैराना कोतवाली का पदभार वहां पर तैनात अपराध निरीक्षक रूप किशोर को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details