शामली:जिले के कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. शामली में कोरोना पेशेंट मिलने के बाद डीएम जसजीत कौर ने जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. दुकानों और बाजारों को भी बंद करा दिया गया है, जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ सकें. जिले के सभी बॉर्डरों को भी सील करने का जिलाधिकारी ने आदेश दे दिया है. पुलिस अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों से लॉकडाऊन के पालन करने की अपील कर रहे हैं.
दुबई से लौटा युवक मिला कोरोना पॉजीटिव
कैराना कस्बे में दुबई से लौटा युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दुबई से लौटने के बाद युवक कई लोगों के संपर्क में भी आया था. डॉक्टरों ने पॉजीटिव पेशेंट के परिवार के लोगों की भी जांचे शुरू कर दी हैं. हालातों के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने पूरे जिले में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. ऐतिहात के तौर पर जिले के सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.