उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: राम मंदिर शिलान्यास को लेकर शामली में विशेष अलर्ट जारी - ram mandir bhoomi pujan

अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर शामली में भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है. एसपी विनीत जायसवाल ने अलर्ट जारी कर खुफिया अमले को सूचनाएं संकलित करने और प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Shamli news
Shamli news

By

Published : Jul 30, 2020, 10:06 PM IST

शामली: एसपी विनीत जायसवाल ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर जिले में अलर्ट जारी किया है. पुलिस की खुफिया इकाईयों को सूचनाएं संकलित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोई भी प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है.

क्यों जारी किया गया अलर्ट?

देश की खुफिया एजेंसी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले की चेतावनी दी है. इसके चलते आईबी और सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. देश विरोधी गतिविधियों में यूपी का शामली जिला पहले से ही कई मामलों की वजह से बदनाम रहा है. यहां के कैराना क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोगों पर पाकिस्तान में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप भी लगते रहे हैं. इसके अलावा दो अक्तूबर 2018 को शामली में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा की गई बड़ी वारदात भी देखने को मिल चुकी है. इसके अलावा जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से भी संवेदनशील श्रेणी में आता है. जिले में माहौल बिगाड़ने की साजिश न हो, इसी के चलते अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर शामली में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

खुफिया अमला जुटाएगा सूचनाएं

एसपी द्वारा जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर पुलिस के खुफिया अमले समेत साइबर सेल और सर्विलांस यूनिट को विशेष सर्तकता बरतते हुए सूचनाएं संकलित करने के निर्देश दिए गए हैं. संकलित सूचनाओं के आधार पर प्रतिकूल तथ्य सामने आने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी एसपी द्वारा दिए गए हैं. इसके अलावा कानून व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

रक्षाबंधन पर भी जारी रहेगी चेकिंग

अलर्ट के साथ-साथ कोरोना महामारी के मद्देनजर अधीनस्थ अमले को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन चेकिंग के दौरान जनता से अभद्रता नहीं करने का भी सख्त आदेश है. देखने में आता है कि रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर चेकिंग व्यवस्था में हल्की ढील दी जाती है, लेकिन इस बार महामारी की वजह से ऐसा नही होगा. यातायात नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन एवं बेवजह सड़कों पर भीड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए कमर कस ली है.

टॉप-10 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

एसपी ने पुलिस अफसरों को निर्देशित किया है कि वे टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करें. गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध करने के बाद अपराधियों की संपत्ति जब्ती कराएं. इसके अलावा सक्रिय अपराधियों को भी चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए. एसपी ने बारिश के मौसम में संक्रमण के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस अमले को ड्यूटी के दौरान सावधानियां बरतने के लिए भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details