उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: स्वाइन फ्लू को लेकर जारी हुआ विशेष अलर्ट, बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

शामली जिले के कस्बा बनत में एक महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. वहीं कुड़ाना क्षेत्र में रहने वाले दो मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाया गया है. इसके मद्देनजर सीएचसी शामली में दो बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसका निरीक्षण रविवार को सीएमओ ने किया.

etv bharat
स्वाइन फ्लू को लेकर जारी हुआ विशेष अलर्ट.

By

Published : Mar 1, 2020, 6:31 PM IST

शामली: जिले में स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. ऐतिहात के तौर पर सीएचसी शामली पर दो बेड वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सीएमओ ने स्वयं इस वार्ड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की पड़ताल की. उनके द्वारा स्वाइन फ्लू के मद्देनजर डाक्टरों को विशेष जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

स्वाइन फ्लू को लेकर जारी हुआ विशेष अलर्ट.

स्वाइन फ्लू से हुई महिला की मौत
जिले के कस्बा बनत निवासी एक महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हुई है. महिला के स्वाइन फ्लू से बीमार होने की जानकारी मिली है. कुड़ाना क्षेत्र में रहने वाले दो मरीजों को भी उपचार के लिए मेरठ में भर्ती कराया गया है, जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाया गया है.

सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि वायरल एक्टिविटीज बढ़ने के चलते सीएचसी शामली पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोराना वायरस का तो खतरा था ही, साथ में एच1 एन1 वायरस के केस भी मेरठ से रिपोर्ट हुए हैं. इसके मद्देनजर यहां पर आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. फिलहाल वार्ड में दो बेड लगाए गए हैं. इस तरह के मामलों में पेशेंट को आइसोलेट करके रखना जरूरी होता है.

इसे भी पढ़ें :-CM योगी ने लखनऊ में आरोग्य मेले का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details