शामली:लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद किसान संगठनों के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी के चलते शामली में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक भी अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सड़क पर लेट गए और रोते हुए बोले हमें भी मार दो. किसान नेता ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना को किसानों की हत्या करार दिया है.
सड़क पर लेटे किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
रविवार शाम करीब पौने 7 बजे कुड़ाना निवासी किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक शामली के गुरूद्वारा तिराहे पर पहुंचे. उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यहां पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक रोते हुए सडक पर लेट गए. उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुए बवाल को किसानों की हत्या करार दिया. सूचना पर सीओ सिटी और एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें सड़क से उठाने की कोशिश की, लेकिन वह सडक से उठने के लिए तैयार नहीं हुए. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद किसान यूनियन के अन्य कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे मौके पर जमा होने शुरू हो गए. इसके चलते सड़क पर जाम जैसे हालात नजर आए.