उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कांवड़ियों को मिल रहीं वीवीआईपी सुविधाएं, लगाए गए चिकित्सा शिविर - facilities

उत्तर प्रदेश के शामली में चल रहे सावन माह में कावड़ियों को प्रशासन उच्चकोटि की सुविधा मुहैया करा रहा है. यहां कांवड़ियों की सेवा के लिए सैंकड़ों कांवड़ शिविर लगाए गए हैं. सेवा के लिए दो स्थानों पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं.

कांवड़ियों को मिल रही सुविधाएं

By

Published : Jul 28, 2019, 8:08 AM IST

शामली: जिले में कांवड़ियों को वीवीआईपी सुविधा मिल रही है. सिर्फ इतना ही नहीं यहां पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी भी कांवड़ियों की सेवा में नतमस्तक नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा उस समय देखने को मिला जब एक कांवड़ चिकित्सा शिविर में खुद एसपी कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आए.

कांवड़ियों को मिल रही सुविधाएं.

क्या-क्या हैं तैयारियां:

  • शामली में कांवड़ियों की सेवा के लिए सैकड़ों कांवड़ शिविर लगाए गए हैं.
  • जिला पुलिस प्रशासन कांवड़ियों को सुरक्षा और व्यवस्था उपलब्ध करा रहा है.
  • जिले के लोग भी कांवड़ियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
  • कांवड़ियों की सेवा के लिए दो स्थानों पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं.
  • शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार पहुंचे.
  • वहां वह अपने हाथों से कांवड़ियों की सेवा करने से नहीं चूके.
  • शिविरों में विशेष व्यवस्थाओं के साथ शहर के डॉक्टर दिन-रात कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं.

शामली की पूरी जनता, सभी जाति, सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं. कई संगठन भी कांवडियों को सेवा दे रहे हैं. उनके द्वारा की गई कांवडियों की सेवा से यह संदेश सभी लोगों को दिया गया है, कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. किसी भी थके-हारे प्राणी की सेवा करना सबसे बड़ी देशभक्ति है.
-अजय कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details