उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे राजा को घोड़ी पर बैठकर फायरिंग करना पड़ा भारी, पहुंचा जेल - शामली समाचार

यूपी के शामली में एक दूल्हा अपनी शादी के दौरान घोड़ी पर बैठकर अवैध अस्लाह से फायरिंग करता नजर आया. दूल्हे राजा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वीडियो में अवैध हथियार के साथ नजर आ रहा दूल्हे का भाई अभी फरार चल रहा है.

shamli news
शादी में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार.

By

Published : Dec 24, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 9:13 AM IST

शामली: धाक जमाने और खुशी के लम्हों में हर्ष फायरिंग करने वाले लोग खुद के लिए मुसीबतें खड़ी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला शामली जिले में सामने आया है. यहां घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा पर शादी का खुमार कुछ इस तरह चढ़ा कि उसने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी. शादी में मौजूद कुछ लोगों ने फायरिंग की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शादी में फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार.
यह है पूरा मामला
दरअसल, जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में घोड़ी पर बैठा दूल्हा अवैध हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसके चलते पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश पुलिस अमले को दिए थे.
जांच में गोगवान का निकला वीडियो
पुलिस की जांच पड़ताल में यह वीडियो बाबरी थाना क्षेत्र स्थित गोगवान गांव का पाया गया. बकौल पुलिस वीडियो 24 नवंबर का बताया गया है. दूल्हा बने युवक की पहचान गांव गोगवान के मोहित के रूप में हुई. वायरल वीडियो में दूल्हे का भाई चीनू भी हाथ में अवैध हथियार लिए हुए दिख रहा है. थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह ने बताया कि मामले में उनकी तरफ से दूल्हे मोहित और उसके भाई चीनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया था.
पुलिस ने दूल्हे को किया गिरफ्तार
एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि 22 दिसंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हा अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा है. इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई थी. इस संदर्भ में थाना बाबरी द्वारा वीडियो में नजर आ रहे दूल्हे बने युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के कब्जे से वह हथियार भी बरामद कर लिया गया है, जिससे फायरिंग की जा रही थी.
Last Updated : Dec 24, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details