उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में उपचार के बाद ठीक हुआ कोरोना का मरीज, डीएम ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना पॉजिटिव युवक उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो गया है. डीएम ने जनता से कहा कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, जिला प्रशासन ऐहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठा रहा है.

शामली में कोरोना के मरीज
उपचार के बाद ठीक हुआ कोरोना मरीज

By

Published : Apr 4, 2020, 11:30 PM IST

शामली:15 मार्च को दुबई से घर लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन उपचार के बाद अब वह ठीक हो गया है. युवक की लगातार दो बार की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डीएम ने युवक का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि युवक अब पूरी तरह से ठीक हो गया है.

कस्बा कैराना निवासी एक युवक 15 मार्च को दुबई से अपने घर लौटा था. स्वास्थ्य टीम ने 20 मार्च को उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा था. लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 24 मार्च से युवक की जांच और उपचार आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था.

सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद युवक की हालत अब पूरी तरह से ठीक हो गई है. दो बार की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. शीघ्र ही युवक को आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किया जा सकता है, जिसके बाद उसे ऐहतियात के तौर पर घर पर ही क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के चार केस सामने आए हैं, लेकिन सबसे पहले सामने आया मरीज अब अस्पताल में उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हो गया है. जनता को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details