शामली:जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल रोड पर एक शख्श बीच सड़क पर ही सो गया. युवक की हरकत से अस्पताल रोड पर जाम लग गया. अस्पताल के अंदर मरीजों को लेकर जाने वाली एंबुलेंस घंटों तक खड़ी रही. युवक ने सड़क से हटाने की कोशिश करने वाले लोगों पर लात-घूंसे भी चलाए.
- बुधवार को एक युवक राजकीय अस्पताल शामली की ओर जाने वाली सड़क पर लेट गया.
- सड़क के बीच में लेटने के चलते मौके पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया.
- अस्पताल में मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस भी घंटों तक सड़क पर ही खड़ी रही.
- कुछ लोगों ने युवक को सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन उसने हाथापाई शुरू कर दी.
- मामले की सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को बड़ी मुश्किल से सड़क से हटाया.