शामली: शराबी ने जाम किया नेशनल हाईवे, वीडियो वायरल - a drunker video viral in shamli
जिले में शराबी ने पत्थर दिखाकर मेरठ—करनाल नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. वाहनों पर पत्थरबाजी को लेकर उसकी वाहन चालकों से मारपीट भी हुई. पुलिस द्वारा रोकने पर आरोपी ने हाईवे पर बने पुलिस बूथ में घुसकर तोड़फोड़ भी की. पुलिस बड़ी मुश्किल से आरोपी शराबी को काबू में करके थाने ले गई.
![शामली: शराबी ने जाम किया नेशनल हाईवे, वीडियो वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3501656-thumbnail-3x2-image.jpg)
वायरल वीडियो.
शामली:जिले के झिंझाना कस्बे में नेशनल हाईवे 709 ए (मेरठ—करनाल हाईवे) पर पड़ने वाले गाड़ी वाला चौराहे पर अधेड़ उम्र का व्यक्ति उत्पात मचाता दिखाई दिया. आरोपी नशे में धुत्त नजर आ रहा था. उसने हाईवे के बीच में खड़े होकर वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान ट्रक चालकों से उसकी मारपीट भी हुई. मौके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया.
वायरल वीडियो.
- पुलिसकर्मियों द्वारा पथराव करने से रोकने पर आरोपी ने हाईवे पर बने पुलिस बूथ में घुसकर तोड़फोड़ भी की.
- शराबी की हरकतों से हाईवे पर करीब एक घंटे जाम रहा.
- आरोपी द्वारा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद झिंझाना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिसकर्मी बमुश्किल आरोपी को पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गए.
- शराबी को थाने पहुंचाने के बाद ही हाईवे पर लगा जाम खुल सका.
- वाहन चालकों में पत्थरबाजी कर रहे शराबी का खौफ साफ नजर आ रहा था.
- आरोपी शराबी की सारी हरकत मौके पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
- पुलिस आरोपी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का दावा कर रही है.