उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में कोरोना के 8 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 201 - शामली में कोरोना वायरस का प्रकोप

यूपी के शामली में बुधवार को कोराना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं. सभी मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है.

covid-19 shamli news
शामली में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 16, 2020, 5:48 AM IST

शामली:लॉकडाउन, हॉटस्पॉट और लगातार जारी बंदी के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं. जनपद में कोरोना वायरस के 42 एक्टिव मरीज हैं.

तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तमाम प्रयास कर रही है. लेकिन इसके बावजूद भी संक्रमण लगातार अपना दायरा बढ़ाता नजर आ रहा है. बुधवार को शामली जिलाधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना वायरस के आठ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से सर्वाधिक चार लोग जवाहर गंज मंडी से सामने आए हैं. शामली के ही एक बर्तन व्यवसायी की पुत्रवधू भी पॉजिटिव मरीजों में शामिल है. सभी आठ पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सैंपल देने से भाग रहे लोग
कोरोना संक्रमण को लेकर अभी भी कई लोग ऐसे नजर आते हैं, जो इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है. यहां पर मोहल्ला जैन स्ट्रीट में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील किया गया है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मोहल्ले में रैंडम सैंपलिंग के लिए पहुंची थी, जहां से दो व्यापारियों ने बगैर सैंपल दिए चोरी-छिपे बैरिकेडिंग से निकलकर अपनी दुकानें खोल ली. इसी मोहल्ले के कुछ अन्य लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में बुधवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. सभी मरीजों को झिंझाना कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल से एक मरीज को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. फिलहाल जिले में कोरोना वायरस के 42 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details