उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: यमुना में डूबे सात युवक, एक की बची जान - शामली समाचार

यूपी के शामली जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यमुना नदी में हवन की सामग्री विसर्जित करने के दौरान सात युवक नदी में डूब गए. इनमें से एक युवक को बचा लिया गया है.

यमुना में डूबे सात युवक

By

Published : Sep 15, 2019, 8:35 PM IST

शामली: जागरण की हवन सामग्री को यमुना नदी में डालने आए सात युवक गहरे पानी में डूब गए. खेतों पर काम कर रहे किसानों ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं तीन युवकों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया. अन्य तीन युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं.

3 युवकों के शव बरामद.

क्या है पूरा मामला

  • कैराना के गांव मलकपुर में गोगा म्हाड़ी पर शनिवार की रात जागरण का आयोजन किया गया था.
  • रविवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के कई युवक हवन की राख को पास के गांव मोहम्मदपुर राई में यमुना नदी में विसर्जित करने के लिए आए थे.
  • नदी में नहाते वक्त अनुज, भारत, विशाल, महेश, रोबिन, शुभम, अजय गहरे कुंड में डूब गए.
  • किनारे बैठे उनके साथियों ने शोर मचा दिया.
  • आसपास काम कर रहे किसान तुरंत यमुना की ओर दौड़ पड़े.
  • किसानों ने अजय को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य युवक डूब गए.

घटना की सूचना पर डीएम अखिलेश सिंह, एडीएम अरविंद कुमार, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने युवकों की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया. जिन्होंने अनुज, भारत व विशाल के शव को नदी से बाहर निकाला. बाकी डूबे तीनों युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पीएसी के गोताखोरों को भी मोटरबोट के साथ लगाया गया है.

मलकपुर गांव में जागरण था. उसकी राख का विसर्जन करने 10-12 लड़के वहां से यमुना नदी पर आए थे. इनमें से सात लड़के पानी में नहाने के लिए उतर गए. आस-पास काम कर रहे किसानों ने एक लड़के को बचा लिया, बाकि छह लड़के डूब गए. तीन डेड बॉडी रिकवर कर ली गई हैं, बाकि डेड बॉडी रिकवर करने के लिए पीएसी की फ्लड बटालियन, लोकल गोताखोर और ग्रामीण लगे हुए हैं.
अरविंद कुमार, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details