शामली :जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हुई 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 6 जनवरी को रेहडा माजरा गांव निवासी महिपाल का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था. आपसी झगड़े के बाद महिपाल की पत्नी ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के गिरे महिपाल के सिर में गहरी चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मृतक के परिजनों ने लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मृतक क परिजनों ने बताया कि रात के समय बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी. लूटपाट में रोड़ा बनने पर बदमाशों ने महिपाल की हत्या कर दी.
इस मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिले के कप्तान सुकीर्ति माधव भी मौके पर गए थे. कप्तान के आदेश पर घटना स्थल की फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराई गई. छानबीन के दौरान पुलिस लूटपाट का कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मृतक महिपाल के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी.