उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के धक्का देने से हुई थी पति की मौत, पुलिस से बचने के लिए पत्नी ने गढ़ी झूठी कहानी... - धक्का देने से हुई पति की मौत

आपसी विवाद में हुई 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या. पत्नी द्वारा धक्का देने से गिरे पति की हुई थी मौत. पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पत्नी ने बनाई लूट की कहानी.

पत्नी के धक्का देने से हुई थी पति की मौत
पत्नी के धक्का देने से हुई थी पति की मौत

By

Published : Jan 7, 2022, 7:56 PM IST

शामली :जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हुई 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में हत्यारोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 6 जनवरी को रेहडा माजरा गांव निवासी महिपाल का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था. आपसी झगड़े के बाद महिपाल की पत्नी ने उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के गिरे महिपाल के सिर में गहरी चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मृतक के परिजनों ने लूटपाट की झूठी कहानी गढ़ी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को मृतक क परिजनों ने बताया कि रात के समय बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी. लूटपाट में रोड़ा बनने पर बदमाशों ने महिपाल की हत्या कर दी.

पत्नी के धक्का देने से हुई थी पति की मौत

इस मामले में घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए जिले के कप्तान सुकीर्ति माधव भी मौके पर गए थे. कप्तान के आदेश पर घटना स्थल की फोरेंसिक यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराई गई. छानबीन के दौरान पुलिस लूटपाट का कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने मृतक महिपाल के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी.

एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को एक लगभग 50 वर्षीय वयक्ति की शव मिला था. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. काफी छानबीन के बाद शुक्रवार को फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली कि महिपाल की पत्नी ने उसे धक्का मार दिया था.

धक्का लगने से वह गड्डे में गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट लगी. सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने खुद घटनास्थल को ऐसा बनाया था, जिससे कि लूटपाट जैसा प्रतीत हो. पुलिस पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. मृतक महिपाल की पत्नी ने ये सारी बातें पुलिस को बताईं हैं. मृतक की पत्नी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- बिजली बिल हुआ आधा : अब बिजली दर 6 से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/एचपी से घटकर हुआ 65

ABOUT THE AUTHOR

...view details