शामली: जनपद में एक पांच साल की बच्ची की गला काटकर हत्या की वारदात सामने आई है. खोजबीन के दौरान बच्ची का शव गांव में ही उसके चाचा के घर में एक बोरे में बरामद हुआ. खास बात यह है कि खोजबीन के दौरान चाचा भी बच्ची को तलाश करने वालों में शामिल था. लेकिन शव बरामद होने के बाद फरार हो गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
कांधला थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा कुर्तान निवासी खुर्शीद की पांच साल की बेटी खैरूनिशा मंगलवार की दोपहर अचानक लापता हो गई थी. खुर्शीद ने बताया कि पहले तो परिवार के लोग यह समझ रहे थे कि बेटी गांव में ही कहीं खेल रही होगी, लेकिन जब वह शाम तक भी वापस नहींं लौटी तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान गांव में ही रहने वाला लड़की का चाचा 33 वर्षीय उमरदीन भी परिजनों के साथ मौजूद था. काफी खोजबीन के बाावजूद भी जब बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा उन स्थानों पर ढूंढने की कोशिश की, जहां पर वह अक्सर जाया करती थी.
ग्राम प्रधानपति सलीम ने बताया कि गांव में ही खुर्शीद का चचेरा भाई उमरदीन अपनी बूढ़ी विधवा मां के साथ अलग मकान में रहता है. उमरदीन कुछ नहीं करता, वह सिर्फ अपनी मां की देखभाल करता था, जोकि हमेशा चारपाई पर लेटी रहती थी. इसी के चलते सभी ग्रामीण उमरदीन की मदद करते थे. बच्ची भी अपने घर से रोटियां लाकर उमरदीन के घर दे देती थी. प्रधान पति ने बताया कि जब खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने उमरदीन से उसके घर की तलाशी के बारे में कहा तो वह अचानक घबरा गया और घर की तलाशी देने से इंकार करने लगा. इस पर ग्रामीणों को शक हुआ तो वह मौके से फरार हो गया. फिर घर की तलाशी लेने पर बच्ची की लाश एक प्लास्टिक के बोरे से बरामद मिली.