शामली: कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर चल रहे जिले की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पिछले सात दिनों की खामोशी के बाद पांच नए पॉजिटिव केस सामने आने से अधिकारियों में हडकंप मच गया है. नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जबकि इनमें से एक पॉजीटिव मरीज रिकवर भी हो चुका है. शेष 16 एक्टिव मरीजों का कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ऐसे पकड़ी कोरोना ने रफ्तार
24 मार्च: जिले में दुबई से कैराना अपने घर लौटे युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी. फिलहाल पेशेंट रिकवर होने के बाद अस्पताल से घर शिफ्ट किया जा चुका है.
4 अप्रैल: थानाभवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर की मस्जिद में ठहरे दो बांग्लादेशी समेत तीन जमातियों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
5 अप्रैल: झिंझाना में ठहरे त्रिपुरा के रहने वाले तबलीगी जमात के 05 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
7 अप्रैल: झिंझाना में क्वारेंटाइन किए गए त्रिपुरा के तीन और जमातियों की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
13 अप्रैल: जिले में तबलीगी जमात के तीन लोगों और पूर्व में पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए दो अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
शामली जिले का डाटा
इन आंकड़ों के अलावा शामली जिले के रहने वाले दो लोग आगरा, तीन औरेया और तीन लोग मनिपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम की ओर से दी गई है. उन्होंने कहा है कि जनपद शामली में पांच और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से तीन लोग बागपत के निवासी हैं, जबकि दो अन्य लोग जिले में पहले एक पाए गए कोरोना पॉजिटिव केस के क्लोज कांटैक्ट हैं.
शामली: पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, अब तक कुल 17 पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश के शामली में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 17 मामले सामने आए जिसमें से एक मरीज रिकवर हो गया है.
17 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने
पांचों लोगों को सीएचसी झिंझाना में बनाए गए कोविड अस्पताल में लाकर ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा. इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारेंटाइन कर निगरानी रखी जाएगी. इस प्रकार शामली में फिलहाल पांच नए पेशेंट आने से कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 17 हो गई है.