शामली:यूपी के शामली जिले में UPSSSC प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान दो परीक्षा केंद्रों पर 3 साल्वर पकड़े गए. जबकि परीक्षा केंद्र के बाहर घूम रहे 2 असली परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 2 साल्वर बिहार से परीक्षा देने के लिए आए थे. जिले में UPSSSC PET की परीक्षा के पहले दिन साल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए 3 सॉल्वर और दो परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बिहार से आए थे दो साल्वर
पीईटी परीक्षा के नोडल अधिकारी, एडीएम शामली, संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को 2 दिवसीय परीक्षा के पहले दिन पकड़े गए 2 सॉल्वरों की पहचान बिहार निवासी रोहित कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है. जो शामली के देश भगत इंटर कॉलेज में बिजनौर के सोहित कुमार और बागपत के संदीप तोमर के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. बिहार के दोनों साल्वर ने दोनों परीक्षार्थियों से परीक्षा में शामिल होने के लिए 20,000 रुपये प्रति उम्मीदवार तय किए थे. पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर से दोनों असली परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया.