शामली:जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान घोसा चुंगी पर कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर पांच महिलाओं पिटाई शुरू कर दी. इस पर सैंकड़ों लोगों की उन्मादी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को बमुश्किल भीड़ के चंगुल से बचाया. पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट की शिकार एक महिला की गोद से उसका एक साल का बच्चा भी छीनने की कोशिश की गई.
- मामला जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान घोसा चंगी का है.
- उन्मादी भीड़ ने रस्सी बेचने आई महिलाओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीटना शूरू कर दिया.
- पुलिस ने भीड़ के चंगुल से महिलाओं को बचाया.
- कल्पना, लखन जादो, कंकाई, बंजारा जादो और सायना पंवार गुजरात के सूरत में गांव गोरी की रहने वाली हैं.
- महिलाएं अपने परिवार के लोगों के साथ पानीपत में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहती है.