उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बच्चा चोरी का आरोप लगा गुजराती महिलाओं को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में भी इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहें शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है. जिले के कैराना में भी सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने फेरी लगाने वाली पांच गुजराती महिलाओं से सरेआम मारपीट की. भीड़ ने एक महिला से उसका बच्चा भी छीनने की कोशिश की.

बच्चा चोरी के आरोप में महिलाओं की पिटाई.

By

Published : Aug 27, 2019, 7:30 PM IST

शामली:जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान घोसा चुंगी पर कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर पांच महिलाओं पिटाई शुरू कर दी. इस पर सैंकड़ों लोगों की उन्मादी भीड़ मौके पर जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को बमुश्किल भीड़ के चंगुल से बचाया. पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट की शिकार एक महिला की गोद से उसका एक साल का बच्चा भी छीनने की कोशिश की गई.

बच्चा चोरी के आरोप में गुजराती महिलाओं की पीटाई.
रस्सी बेचने आई थीं महिलाएं-
  • मामला जिले के कैराना थाना क्षेत्र के मोहल्ला अफगानान घोसा चंगी का है.
  • उन्मादी भीड़ ने रस्सी बेचने आई महिलाओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पीटना शूरू कर दिया.
  • पुलिस ने भीड़ के चंगुल से महिलाओं को बचाया.
  • कल्पना, लखन जादो, कंकाई, बंजारा जादो और सायना पंवार गुजरात के सूरत में गांव गोरी की रहने वाली हैं.
  • महिलाएं अपने परिवार के लोगों के साथ पानीपत में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहती है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में दो बुजुर्गों को बंधक बनाकर पीटा

वीडियो के आधार पर होगी गिरफ्तारी-
बच्चा चोरी की अफवाह के बाद भीड़ ने महिलाओं से मारपीट की. इस घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब भीड़ को भड़काने वाले और निर्दोष महिलाओं से मारपीट के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details