शामली:जिले में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. जुलाई के बाद अब अगस्त माह में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है. लगातार बढ़ रहे मरीज स्वास्थ्य महकमें के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. जिले में पिछले दो दिनों में कोरेाना वायरस के 44 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज ठीक भी हुए हैं.
शनिवार और रविवार के आंकड़े
डीएम जसजीत कौर के मुताबिक, शामली जिले में पिछले शनिवार को कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए थे, जबकि कोविड अस्पताल से 18 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया था. इसके बाद रविवार को 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जबकि चार मरीज भी डिस्चार्ज किए गए. कुल मिलाकर जनपद में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे मामले सोशल डिस्टेंसिंग और नियम-कायदों के उल्लंघन की ओर भी इशारा कर रहे हैं. लोगों का मास्क लगाने से परहेज करना भी लगातार जारी है.
जागरूकता का दिख रहा अभाव
जिले में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर लगातार लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग सड़कों और गली-मोहल्लों में बगैर मास्क के टोलियों में टहलते नजर आ रहे हैं. यह सब जागरूकता के अभाव की वजह से हो रहा है. सरकार नियमों के पालन पर जोर दे रही है. इसके चलते विभिन्न पाबंदियां भी लगाई गई हैं. लेकिन पाबंदियों के साथ ही लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
शामली: दो दिन में मिले 44 कोरोना पॉजिटिव, 22 मरीज हुए स्वस्थ - shamli today news
उत्तर प्रदेश के शामली में दो दिनों में कोरोना वायरस के 44 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 22 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 143 बताई जा रही है.
![शामली: दो दिन में मिले 44 कोरोना पॉजिटिव, 22 मरीज हुए स्वस्थ स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करते डीएम और एसपी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:46:24:1596428184-up-sha-01-increased-carelessness-pic-upc10116-03082020090133-0308f-1596425493-466.jpg)
स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करते डीएम और एसपी.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन और मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है. इसके अलावा पॉजिटिव निकलने वाले मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग, उनके रिहाइशी इलाकों में सीलिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है.
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:10 PM IST