शामली:जिले के कुड़ाना गांव से करीब 28 युवक चीन में योग शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं. फिलहाल चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह युवक वापस घर लौट आए हैं. चीन से भारत लौटे सभी युवकों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है.
- कुड़ाना गांव के करीब 28 युवक चीन में योग शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं.
- इनमें से कई युवक चीन के वुहान में भी काम कर रहे थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
- 7 युवक सुरक्षित अपने घर शामली लौट आए हैं, जबकि अन्य भारत सरकार के कैंपों में निगरानी में रखे गए हैं.
- डॉक्टरों के मुताबिक चीन से वापस लौटे युवकों में से कोई भी कोराना वायरस से संक्रमित नहीं है.
- शामली के कुड़ाना गांव में लौटे योग शिक्षक परिजनों और ग्रामीणों को चीन के हालात से रूबरू करवा रहे हैं.
- एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन युवकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं.
- फिलहाल एक भी युवक में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिला है.