उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: चीन से सही सलामत घर लौटे 28 शिक्षक - शामली ताजा समाचार

चीन में योग की शिक्षा देने वाले शामली के युवक सुरक्षित वापस लौट आए हैं. इन सभी युवाओं में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण नहीं मिला है. घर वापस लौटने के बाद इन युवाओं के परिजन भी काफी खुश हैं. ये लोग चीन के भयानक हालातों से भी लोगों को रूबरू करवा रहे हैं.

etv bharat
चीन से घर वापस लौटे 28 भारतीय योग शिक्षक.

By

Published : Feb 11, 2020, 4:38 PM IST

शामली:जिले के कुड़ाना गांव से करीब 28 युवक चीन में योग शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं. फिलहाल चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते यह युवक वापस घर लौट आए हैं. चीन से भारत लौटे सभी युवकों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है.

चीन से घर लौटे 28 योग शिक्षक.
चीन से भारत लौटे युवक
  • कुड़ाना गांव के करीब 28 युवक चीन में योग शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं.
  • इनमें से कई युवक चीन के वुहान में भी काम कर रहे थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
  • 7 युवक सुरक्षित अपने घर शामली लौट आए हैं, जबकि अन्य भारत सरकार के कैंपों में निगरानी में रखे गए हैं.
  • डॉक्टरों के मुताबिक चीन से वापस लौटे युवकों में से कोई भी कोराना वायरस से संक्रमित नहीं है.
  • शामली के कुड़ाना गांव में लौटे योग शिक्षक परिजनों और ग्रामीणों को चीन के हालात से रूबरू करवा रहे हैं.
  • एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन युवकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं.
  • फिलहाल एक भी युवक में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें:-शामली में माहौल बिगाड़ने की साजिश, खेत से बरामद हुआ संदिग्ध मांस

कोराना वायरस की 10 केस लिस्ट मिली थी, जिनमें सात केस शामली के हुए हैं. शामली में एक केस सहारनपुर से भी रिपोर्ट हुआ है. ये केस बिना लक्षण के हैं. इनके अंदर बीमारी का कोई लक्षण नहीं पाया गया है. इन्हें एहतियात के तौर पर लोगों से कम मिलने-जुलने की हिदायत दी गई है, ताकि बीमारी का कोई भी रिस्क न रहे.
-डॉ. संजय भटनागर, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details