उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूट की रकम, अवैध हथियार और बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार बदमाश लूटपाट की कई वारदातों में वांछित चल रहा था.

etv bharat
पुलिस मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jan 28, 2020, 8:25 PM IST

शामली: झिंझाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने पुलिस को बदमाशों की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के बाद एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • झिंझाना पुलिस को मुखबिर ने दो बदमाशों की आवाजाही की सूचना दी थी.
  • सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी.
  • वेदखेड़ी गांव के पास मंसूरा रोड पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया.
  • पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
  • मुठभेड़ के बाद पुलिस ने खुरगान निवासी जावेद को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फारूख फरार हो गया.


बरामद हुई नकदी और हथियार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश जावेद 25 हजार का इनामी बताया जा रहा है, जो लूटपाट की कई वारदातों में वांछित चल रहा था. पुलिस उसके खिलाफ करीब छह मुकदमे दर्ज होने का दावा कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस, करीब 20 हजार की नकदी और बाइक भी बरामद की है. पुलिस मौके से फरार बदमाश फारूख की तलाश में जुट गई है, जिस पर 15 हजार रुपये का इनाम बताया है.

27 दिसंबर को गांव वेदखेड़ी के जंगल में बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से 2.65 लाख रुपये लूट लिए थे. एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन किया था. पुलिस ने वारदात में शामिल 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व उसके गिरोह के कुछ अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की रकम भी बरामद की गई है.
- राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details