उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: गर्मी से बचने के लिए नहर में नहाने गए 4 किशोर, 2 की डूबने से मौत

शामली जिले में नहर में नहाने गए 4 किशोर गहरे पानी में डूबने लगे. जिसमें 2 की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

परिजन.
परिजन.

By

Published : May 14, 2022, 6:52 AM IST

शामली:यूपी के शामली जिले में गर्मी से बचने के लिए नहर में नहाने गए एक ही परिवार के 2 किशोर गहरे पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से फौरन दोनों को पानी से बाहर निकालते हुए अस्पताल भिजवाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. दोनों किशोरों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए परिजन मृतकों के शवों को अपने साथ ले गए.

दरअसल, नई बस्ती कांधला देहात की एकता कॉलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय बिलाल अपने परिवार के ही 13 वर्षीय सागर और आस-पड़ोस के दो अन्य किशोरों के साथ शुक्रवार को पूर्वी यमुना नहर में नहाने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि चारों किशोर गर्मी से निजात पाने के लिए नहर में नहा रहे थे, तभी बिलाल और सागर गहरे पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने उन्हें पानी में डूबते हुए देख फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कुछ ही समय में उन्हें नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन इनमें से 2 लड़कों की जान नहीं बच पाई.

शव देखकर बिलख पड़े परिजन
बिलाल और सागर के नहर में डूबने की सूचना पर दोनों के परिजन भी नहर की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तब तक गोताखोरों की टीम ने दोनों किशोर को पानी से बाहर निकालकर उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गई थी. जहां अस्पताल में दोनों के शवों को देखकर परिजनों में चींख-पुकार मच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया. परिजन दोनों के शव को अपने साथ ले गए. जिसके बाद दोनों के शवों को कब्रिस्तान ले जाकर सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. कांधला थाने के इंचार्ज श्यामवीर सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कराई गई है.ट

इसे भी पढे़ं-सरयू में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details