शामली: जनपद में एक निर्माणाधीन मकान में पिलर का बीम लगाते समय दो मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई. हाईटेंशन लाइन की वजह से हुए तेज धमाके के कारण अफरा तफरी मच गई. दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, शामली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में मोनू फौजी नाम के एक ग्रामीण के मकान का निर्माण हो रहा है. सोमवार को गांव के ही दो मजदूर इकबाल (42) और नदीम (26) मौके पर मजदूरी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों मकान के पिलर के लिए सरिये बांध रहे थे. इसी बीच सरिया ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से छू गई. तेज धमाका होने के साथ दोनों करंट की चपेट में आ गए. यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. लाइन बंद होने के बाद दोनों मजदूरों को सीएचसी शामली ले जाया गया. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.