शामली: जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 15 नये केस सामने आए हैं, जबकि यहां तीन कोरोना पेशेंट उपचार के बाद रिकवर भी हुए हैं. लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामले स्वास्थ्य महकमें की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. अधिकारी परिस्थितियों पर बारीकी से नजर रखते हुए संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों में जुट गए हैं. जनपद में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 43 पर पहुंच गई है.
रैंडम सैंपलिंग में सामने आए मामले
अधिकारियों के मुताबिक जिले में कोराना संक्रमण के फैलाव को जानने के लिए विभिन्न स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग कराई गई थी. इसके बाद भेजे गए सैंपल का रविवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 15 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने फौरन जिले की हेल्थ मशीनरी को अलर्ट करते हुए पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की. इसके साथ ही संबंधित रिहायशी इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में सील करने और मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई.