उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में चार पुलिसकर्मियों सहित कोरोना के 15 नए मरीज आए सामने - new cases of coronavirus

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण अब हालात बिगाड़ने के मूड में नजर आ रहा है. यहां पर पुलिस के स्पेशल ग्रुप के चार लोगों समेत कुल 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि राहत की खबर यह है कि कोविड अस्पताल में भर्ती 8 मरीज पूरी तरह रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं.

शामली
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jun 28, 2020, 5:02 PM IST

शामली: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलेलगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना काल के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाते हुए व्यवस्थाओं में भी हाथ बंटाने वाले पुलिस अमले में भी अब संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं. जिले में पुलिस के स्पेशल ग्रुप के चार लोगों, एक जनप्रतिनिधि और उसके परिवार समेत कुल 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट के बाद सनसनी

रविवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में जिले में 15 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें पुलिस के स्पेशल ग्रुप के चार जवान, एक जनप्रतिनिधि (सभासद) और उनके परिवार समेत कुल 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली है. सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. मरीजों से संबंधित रिहाइशी इलाकों में सीलिंग, सैनिटाइजेशन और सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है.

8 मरीज डिस्चार्ज, अब 34 एक्टिव केस

अधिकारियों के मुताबिक जिले के एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब उपचार के बाद पूरी तरह रिकवर हो गए हैं. इन पेशेंट्स की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है, जिसके बाद सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही अब कोविड अस्पतालों में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का संख्या 34 हो गई है.

शामली जिले में कोरोना वायरस के 15 नये पॉजिटिव केस की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से सभी लोग लगभग पुराने पॉजिटिव केस के कॉन्टेक्ट में रहे हैं. इनमें एक सभासद और उसके परिवार के लोग भी हैं. इन सभी लोगों को एल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. पॉजिटिव मरीजों के रिहाइशी इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. एल-1 कोविड अस्पताल से आठ मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है. इसी के साथ जिले में एक्टिव केस की संख्या 34 हो गई है.
-जसजीत कौर, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details