उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: 12 बांग्लादेशी समेत 15 जमाती गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल - शामली में जमाती गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली में नियमों का उल्लंघन करते भारत में धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 15 जमातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी के खिलाफ 1 अप्रैल को शामली के थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

शामली में 12 बांग्लादेशी समेत 15 जमाती गिरफ्तार
शामली में 12 बांग्लादेशी समेत 15 जमाती गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2020, 10:21 AM IST

Updated : May 4, 2020, 10:29 AM IST

शामली: जिले में पुलिस ने 15 जमातियों की एक टोली को गिरफ्तार किया है. इस टोली में 12 बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं, जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए जमात में शामिल हो गए. जमातियों ने लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी अपनी जानकारी पुलिस से छिपाए रखी. पुलिस ने जब इनका कोराना टेस्ट कराया तो दो बांग्लादेशी समेत तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल समुचित उपचार के बाद ठीक होने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शामली में 12 बांग्लादेशी समेत 15 जमाती गिरफ्तार.

पढ़ें पूरा मामला
देश में लॉकडाउन होने के बाद एक अप्रैल को शामली जिले के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर की मक्का मस्जिद में 15 जमाती ठहरे हुए मिले थे. मस्जिद में ठहरे जमातियों की इस टोली में 12 बांग्लादेशी, 02 आसाम और 01 मुरादाबाद का रहने वाले शख्स थे, जिन्होंने अपनी जानकारी पुलिस से छिपाई थी. पुलिस ने इन सभी 15 जमातियों को क्वारंटाइन करते हुए कोरोना टेस्ट कराए, जिसमें दो बांग्लादेशी और एक आसाम का जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव जमातियों को कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया और अन्य सभी को क्वारंटाइन पीरियड में रखा गया.

इस मामले में पुलिस ने विदेशी नागरिकों समेत सभी 15 जमातियों के खिलाफ थानाभवन थाने पर मुकदमा भी दर्ज किया था. फिलहाल इलाज के बाद तीनों पॉजिटिव जमातियों समेत सभी के स्वस्थ होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. न्यायालय ने 12 विदेशी नागरिकों समेत इन सभी 15 जमातियों को 14 दिनों के लिए अस्थाई जेल में भेज दिया है.

पहले किया इलाज, फिर दी गुनाह की सजा
पुलिस के अनुसार जमातियों की इस टोली में शामिल सभी 12 विदेशी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर भारत में आए थे, लेकिन वे वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए धर्म के प्रचार-प्रसार में जुट गए थे. ये विदेशी नागरिक आसाम और मुरादाबाद के तीन अन्य लोगों के साथ जमात में शामिल हुए और 19 मार्च को थानाभवन क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर गांव की मक्का मस्जिद में पहुंचे थे. इन्होंने कोराना महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में भी अपनी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं दी थी. इन लोगों को इजहार और हाफिज राशिद नाम के दो स्थानीय लोगों ने यहां ठहराया था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन जमातियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम, महामारी अधिनियम समेत आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था.

इन जमातियों को भेजा गया जेल
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई जमातियों की टोली में बांग्लादेश का रहने वाला मीर मोहम्मद अली, आबू उमामा, जहीर आलम, शईदुल इस्लाम शईद, मोहम्मद खोकोन, सफीकुल इस्लाम, एनामुल हक, उज्जल हुसैन, अतीकुर्ररहमान, महीयुद्दीन समशुल हक, मोमीनुल इस्लाम मेराज व जुबेर इस्लाम शांतो समेत आसाम निवासी सफीक उल हक, अली हुसैन और मुरादाबाद निवासी सलीमुद्दीन शामिल हैं.

Last Updated : May 4, 2020, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details