शामली: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 13 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत भी हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है.
शामली: कोरोना से बिगड़े हालात, सामने आए 13 नए मरीज - शामली में कोरोना वायरस के संक्रमित
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप धारण कर रहा है. यहां पर कोरोना वायरस के 13 नये केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से आठ लोग क्वारंटाइन वार्ड में रखे गए थे, जो पूर्व में पॉजिटिव मिले लोगों के क्लोज कांटेक्ट हैं. इसके अलावा अन्य पांच लोगों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. इस प्रकार जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसके अलावा कैराना की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव एक महिला को मेरठ रेफर किया गया था. वहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी है.