उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: कोरोना से बिगड़े हालात, सामने आए 13 नए मरीज - शामली में कोरोना वायरस के संक्रमित

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप धारण कर रहा है. यहां पर कोरोना वायरस के 13 नये केस सामने आए हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के ग्राफ ने अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

शामली कोरोना वायरस अपडेट.
शामली कोरोना वायरस अपडेट.

By

Published : Jun 19, 2020, 6:26 PM IST

शामली: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 13 नए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत भी हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है.

शामली कोरोना वायरस अपडेट.
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को प्रयोगशाला से आई जांच रिपोर्ट में 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से आठ पॉजिटिव लोगों को पूर्व में ही एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया था, जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में थे. इसके अलावा पांच अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करते हुए उनके उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पॉजिटिव मरीजों की ट्रेसिंग और उनके इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में सील करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.जिले के कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी एक वृद्ध महिला को हालत बिगड़ने पर सीएचसी कैराना पर भर्ती कराया गया था. परिजनों द्वारा महिला की पानीपत में कोरोना जांच कराई गई थी, जो पॉजिटिव आई थी. महिला को गंभीर हालत के मद्देनजर मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई है. डॉक्टरों की टीम द्वारा प्रोटोकॉल के हिसाब से शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा.

जिले में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से आठ लोग क्वारंटाइन वार्ड में रखे गए थे, जो पूर्व में पॉजिटिव मिले लोगों के क्लोज कांटेक्ट हैं. इसके अलावा अन्य पांच लोगों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग और इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. इस प्रकार जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. इसके अलावा कैराना की रहने वाली कोरोना पॉजिटिव एक महिला को मेरठ रेफर किया गया था. वहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details