शामली: जिले में 8 साल के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 12 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोविड अस्पताल में भर्ती पांच मरीज रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है.
यहां मिले पॉजिटिव केस
12 नये पॉजिटिव मरीजों में से 8 शामली की टंकी कॉलोनी से ताल्लुक रखते हैं. यहां पर एक पांच महिलाओं समेत तीन अन्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शहर की सीबी गुप्ता कॉलोनी में भी एक महिला पॉजिटिव आई है, जबकि मुंडेट गांव का एक 8 साल का बच्चा भी पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा शामली के मोहल्ला काजीवाड़ा और बागपत जिले का रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
बाजारों में बढ़ाई गई सख्ती
कोराना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है. बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन इसके लिए मददगार साबित हो रहा है. इसी के चलते अब अधिकारियों ने बाजारों में सख्ती बढ़ा दी है. एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद के बाजारों का भ्रमण करते हुए व्यापारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और प्रतिष्ठानों पर मौजूद सभी व्यक्तियों और ग्राहकों को मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. नियम-कायदों का उल्लंघन मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है.
शामली में 12 नए कोरोना मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 150 - 12 corona infected found in shamli
यूपी के शामली में 8 साल के बच्चे समेत कोरोना वायरस के 12 नये मामले सामने आए हैं, जबकि पांच लोग कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है.
मिठाई की दुकान पर एक साथ पहुंचे कई ग्राहक.
डीएम ने दी जानकारी
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पांच लोगों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, जो पूरी तरह से रिकवर हो गए थे. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 150 हो गई है.