शाहजहांपुरः जिले में पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. जिला बदर अपराधी को जिला प्रशासन ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया था. फिलहाल पुलिस ने जिला बदर को जेल भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, थाना बंडा क्षेत्र के कर्रखेड़ा गांव का रहने वाला ऋषिपाल कई संगीन वारदातों में शामिल था. इस पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पंचायत चुनाव से पहले जिला प्रशासन ने ऋषिपाल को 6 महीने के लिए जिला बदर किया था लेकिन जिला बदर अपराधी हुलिया बदलकर इसी इलाके में रहकर सक्रिय था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऋषिपाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए जिलाबदर अपराधी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए जिलाबदर अपराधी को जेल भेज दिया है.