शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिससे एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि एसपी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को समय रहते पकड़ लिया, अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी. बहरहाल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
शाहजहांपुर: SP ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास - shahjahanpur latest news
यूपी के शाहजहांपुर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि एसपी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मियों ने युवक को समय रहते पकड़ लिया.
दरअसल, चौक कोतवाली के नवादा इंदेपुर निवासी राहुल नाम का युवक अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा था. आरोप है कि पीड़ित युवक के भाई को पुलिस फायरिंग के जुर्म में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पीड़ित रात भर पुलिस से अपने भाई को रिहा करने की मांग करता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई. इसलिए युवक पुलिस के इस रवैये से क्षुब्ध था. लिहाजा मंगलवार को युवक ने एसपी ऑफिस में खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवक के साथ उसकी दो बहनें भी आईं थी.
एसपी एस आनन्द ने बताया कि युवक राहुल अपने भाई को छुड़ाने का अनावश्यक रूप से पुलिस पर दबाव बना रहा था. उसके भाई को फायरिंग के आरोप में सोमवार की रात गिरफ्तार कर चौक कोतवाली लाया गया था. एसपी ने बताया आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक भी फायरिंग की घटनाओं में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामलें में जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.