शाहजहांपुरःजिले में महज उधार की रकम न चुका पाने पर गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उधारी की रकम के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में पिता के साथ बाइक पर जा रहे युवक पर आरोपी ने फायर कर दिया. गोली लगने के बाद युवक की मौके पर मौत हो गई. पिता ने भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्या तलाश शुरू कर दी है.
पिता ने भागकर बचाई जान
मिर्जापुर थाना क्षेत्र के बानगांव में मंगलवार की रात युवक दलबीर अपने पिता के साथ बाइक से होली मिलन के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान बान गांव के रहने वाले अभिमत कृष्ण, शिव प्रताप सिंह, अभिजीत सिंह आदि ने दलवीर को घेर लिया. इसके बाद दबंगों ने अपने साथियों के साथ उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद दलवीर अपने पिता के साथ बाइक पर जाने लगा तो आरोपियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. बाइक पर बैठे पिता ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि अवैध शराब के कारोबार में उधारी की रकम के लेनदेन का विवाद हुआ था.