शाहजहांपुरःमामा के साथ बाइक पर जा रहे भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उनकी ही बाइक पर बैठे तीसरे युवक ने अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मामा के साथ जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, ऐसे की वारदात - लिफ्ट मांगकर युवक को मारी गोली
मामा के साथ बाइक पर जा रहे भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उनकी ही बाइक पर बैठे तीसरे युवक ने अंजाम दिया. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
घटना थाना निगोही क्षेत्र के ऊन कला खुर्द गांव की है. यहां आशीष नाम का युवक बाइक पर अपने मामा के साथ काम पर जा रहा था. रास्ते में गांव के ही युवक रामकृपाल ने उनसे लिफ्ट मांगी. इस पर आशीष ने उसे लिफ्ट दे दी. आरोप है कि बाइक पर पीछे बैठे रामकृपाल ने रास्ते में आशीष को दो गोलियां मार दीं. इससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आशीष प्लंबर का काम करता था. वह सुबह मोटरसाइकिल से मामा के साथ अपने काम पर जा रहा था. रास्ते में रामकृपाल नाम के युवक ने आशीष से लिफ्ट मांगी और गाड़ी के पीछे बैठ गया. थोड़ी दूर चलने बाद रामकृपाल ने तमंचे से आशीष को दो गोलियां मार दीं. इससे आशीष की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हत्या के पीछे वजह
इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि रामकृपाल का बड़ा भाई बाहर नौकरी करता था. उसकी मौत हो गई है. रामकृपाल आशीष और उसके मामा को इसके लिए दोषी मानता होगा. प्रथम दृष्टया यही वजह सामने आ रही है. रामकृपाल की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.