उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - shahjahanpur Police

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने 750 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े आए तस्कर पर पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक गिरफ्तार
युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 7:43 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. पुलिस ने 750 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की है. दरअसल थाना खुदागंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अफीम तस्कर इलाके के चिरचिरा पुलिया के पास से गुजर रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त देवेंद्र को गिरफ्तार किया. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 750 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गई. बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए है. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है.


एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि अफीम तस्कर आसपास के जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी अफीम की सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि पकड़े गए अफीम तस्कर के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी से पूरे नेटवर्क के बारे में पता कर रही है.

इसे भी पढ़ें -नेशनल हॉकी प्लेयर के घर पर PDA ने लगाया ताला, पीएम-सीएम से लगाई गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details