शाहजहांपुरःजिले में लापता युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की शव गांव के बाहर खेत में मिली है. हत्या क्यों और किसने की इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
शाहजहांपुर में युवक की गला रेत कर हत्या - आलमपुर गांव में युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक घर से कई दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
थाना सिधौली क्षेत्र के आलमपुर गांव का रहने वाला सोनू (18) शाम को अपने घर से निकल गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान सुबह सोनू का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. सोनू के गले को किसी ने धारदार हथियार से काटा गया था. हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता अभी पुलिस को नहीं चल पाया है. परिवार वाले किसी भी तरह के रंजिश से इइकार कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके से सुबूत इकट्ठा किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले में जल्द खुलासा करने की बात करें.
एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि सिधौली थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली है. इस मामले में जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है.