उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 दिन से लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव - पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लापता युवक का शव गुरुवार को पेड़ से लटका मिला. युवक पांच दिन पहले से लापता था.

युवक का पेड़ से लटका मिला शव
युवक का पेड़ से लटका मिला शव

By

Published : Mar 5, 2021, 11:28 AM IST

शाहजहांपुर: जिले के मोहल्ला कोट में पांच दिन से लापता युवक का शव शुक्रवार सुबह पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज कराई थी. शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

पांच दिन से लापता था युवक

मामला जिले के मोहल्ला कोट का है. रिंकू प्रजापति मजदूरी करता था. बीती 28 फरवरी को रिंकू घर से बाहर गया था. देर रात तक जब रिंकू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. अगली सुबह परिजनों ने रिंकू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस उसी दिन से रिंकू की तलाश कर रही है. इसी दौरान गुरुवार शाम खुटार थाना क्षेत्र के भुजिया गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला.

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए रिंकू के परिजनों को सूचित किया. रिंकू के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details