शाहजहांपुरः जिले में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. मामला जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव बडिंया खुर्द का है. शनिवार की रात युवक राजवीर की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में पुलिस ने तीन हत्या आरोपियों अमित, सौरभ और प्रेम को गिरफ्तार कर लिया है.
महत्वपूर्ण बातें
- धारदार हथियार से युवक की गला काटकर की गई हत्या.
- शनिवार की शाम को खेत पर फसल देखने गया था युवक.
- शराब पीने को लेकर हुए विवाद में की गई युवक की हत्या.
पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली बोतल मिली है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक राजवीर की हत्या शराब पीने को लेकर हुए विवाद के कारण की गई है. मिली जानकारी के अनुसार राजवीर बीते शनिवार को शाम के समय धान की फसल देखने गया था. काफी समय तक राजवीर घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी सुखरानी ने उसे फोन किया, लेकिन राजवीर का फोन बंद था.