उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, 2 घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरा - शाहजहांपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.

etv bharat
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.

By

Published : Jan 16, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक युवक सबसे ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक के हाथ में पेट्रोल था और वह आत्महत्या की धमकी दे रहा था. खुद को कांग्रेसी कार्यकर्ता बताने वाला युवक खुद के लिए रोजगार की मांग पर अड़ा हुआ था. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.

क्या है पूरा मामला

  • घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा फाटक की है.
  • आमिर पठान नाम का युवक हाथ में पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया.
  • खुद को कांग्रेसी कार्यकर्ता बताने वाले आमिर की मांग थी कि उसे रोजगार के लिए लोन दिलवाया जाए.
  • युवक ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखवाया जाना बंद किए जाने की भी मांग की.
  • उसने धमकी दी थी कि अगर किसी ने उसे जबरदस्ती उतारने की कोशिश की तो वह पेट्रोल डालकर आग लगा लेगा.
  • मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ठोस आश्वासन और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा.
  • जिला प्रशासन का कहना है कि युवक को टंकी से उतार लिया गया है, उसे कल ऑफिस बुलाया गया है, उसकी जो जायज मांगें होंगी उनको मान लिया जाएगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details