शाहजहांपुर : World Disabilities Day 2021 :हाल ही में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, काशी और अयोध्या में मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की बारी है. इस बयान का कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने समर्थन किया है. उनका कहना है कि मथुरा एक आस्था का केंद्र है और आस्था के केंद्र का सुंदरीकरण किया जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को विकलांग दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है. उत्तर प्रदेश हर स्थिति से निपटने में सक्षम है. साथ ही मथुरा की बारी वाले केशव प्रसाद मौर्य के बयान का उन्होंने समर्थन भी किया.
शुक्रवार को शाहजहांपुर में विश्व विकलांग दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम रखा गया था. इसमें विकलांगों को ट्राई साइकिल और कंबल वितरित किए गए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने 70 दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल और कंबल वितरित किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर हाई अलर्ट पर है. इस वायरस को लेकर सभी आयाम पर पूरी समीक्षा कर ली गई है. जांच और ट्रेसिंग के कार्य के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. कैबिनेट मिनिस्टर का कहना था कि नए वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हर स्थिति से निपटने में सक्षम है.
इसे भी पढे़ं-इज ऑफ डूइंग बिजनेस में आज दूसरे स्थान पर पहुंचा यूपी: योगी आदित्यनाथ
इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने, केशव प्रसाद मौर्या के बयान- 'काशी और अयोध्या में मंदिर निर्माण जारी है और अब मथुरा की बारी है' का समर्थन करते हुए कहा- मथुरा एक आस्था का केंद्र है. आस्था के केंद्र को सुदृढ़ करने के लिए अभियान की जरूरत नहीं है, यह कभी भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मथुरा विश्व के लोगों का आस्था का केंद्र है. यहां सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण दोनों ही किया जाएगा, इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप