उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गरीबी के चलते मजदूर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या - worker commits suicide by train in shahjahanpur

शाहजहांपुर जिले में व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसपर आत्महत्या का कारण लॉकडाउन में काम न मिलना और परिवार की बीमारी बताया गया है.

गरीबी के चलते मजदूर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या.
गरीबी के चलते मजदूर ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या.

By

Published : Jun 1, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: लॉकडाउन में गरीबी और बीमारी से परेशान मजदूर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में उसने लॉकडाउन में काम न मिलने की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. फिलहाल इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी सरकार से परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है.

यह घटना शाहजहांपुर और लखीमपुर बॉर्डर की है, जहां शनिवार को भानु प्रकाश नाम के व्यक्ति का शव रेलवे पटरी पर मिला. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने लॉकडाउन में काम न मिलने और परिवार की बीमारी आत्महत्या की मुख्य वजह बताई है.

सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके पास सब्जी, दाल, तेल, चीनी लाने के लिए पैसे नहीं हैं. साथ ही उसकी मां भी बीमार है, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. सूचना मिलने पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की अपील की है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details