शाहजहांपुर:यूपी की सीनियर वॉलीबॉल टीम चयन प्रक्रिया पर महिला खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए हैं. महिला खिलाड़ियों ने टीम चयन में राजनीति और धांधली करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि खिलाड़ियों के सेलेक्शन नेताओं और अधिकारियों की सिफारिश के आधार पर किए गए, जबकि योग्य खिलाड़ियों को बैरंग वापस लौट दिया गया. वॉलीबॉल की महिला खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत करने की बात कही है.
UP वॉलीबॉल महिला खिलाड़ियों के चयन टीम पर धांधली का आरोप - वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने किया हंगामा
यूपी की सीनियर वॉलीबॉल टीम चयन में राजनीति और धांधली का आरोप लगाकर महिला खिलाड़ियों ने शाहजहांपुर स्टेशन पर हंगामा किया. खिलाड़ियों का आरोप है कि नेताओं और अधिकारियों की सिफारिश के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. वॉलीबॉल की महिला खिलाड़ियों ने सीएम योगी से मिलकर धांधली की शिकायत करने की बात कही है.
खेल में राजनीति का आरोप
दरअसल, यूपी वॉलीबॉल सीनियर टीम चयन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से वॉलीबॉल खिलाड़ी शाहजहांपुर स्थित यदुनाथ सिंह स्टेडियम पहुंचे थे. टीम में जगह नहीं मिलने पर कुछ महिला खिलाड़ियों ने खेल सचिव सुनील तिवारी और जिला खेल अधिकारी पर सिफारिश के आधार पर खिलाड़ियों का चयन और धांधली करने का आरोप लगाया. महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. महिला खिलाड़ियों का कहना है कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-IND vs ENG : आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने नेट्स में बहाया पसीना
महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी नेहा ने CM से शिकायत करने की बात कही
महिला खिलाड़ी नेहा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर धांधली की शिकायत करेंगी. उनका कहना है कि जब योग खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे तो फिर यूपी वॉलीबॉल में मेडल कैसे जीतेगी. इस तरह से कैसे महिला सशक्तिकरण का नारा पूरा होगा.