उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर जिला कारागार में महिला बंदियों ने करवा चौथ पर खेला डांडिया - Women prisoners played dandiya

शाहजहांपुर जिला कारागार में महिला बंदियों ने करवा चौथ के मौके पर डांडिया खेला. जेल अधीक्षक के मुताबिक जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं. ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी धूमधाम से मनाएंगी.

etv bharat
डांडिया डांस का आयोजन

By

Published : Oct 13, 2022, 2:24 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद के जिला कारागार में महिला बंदी ने करवा चौथ के अवसर पर जमकर डांडिया नृत्य किया. इस दौरान स्वयंसेवी संगठन द्वारा महिला बंदियों को करवा चौथ व्रत से संबंधित सामान और कपड़े वितरित किए गए. जेल अधीक्षक का कहना है कि जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं. ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी धूमधाम से मनाएंगी.

दरअसल, शाहजहांपुर जिला कारागार (Shahjahanpur District Jail) में किया गया डांडिया डांस का आयोजन. जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ की खुशी में जेल के अंदर जमकर डांडिया डांस किया. जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जिस तरह से महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने घरों में धूमधाम से मनाती हैं. ठीक उसी तरह से करवा चौथ के व्रत को जेल में बंद महिलाएं भी इस वर्ष धूमधाम से मनाएंगी. इसके लिए समाज सेवी संस्था के द्वारा जेल में बंद महिला बंदियों को करवा चौथ के व्रत पर सजने और सवरने के लिए श्रंगार की वस्तुएं बांटी गईं.

जानकारी देते हुए जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल

शाहजहांपुर जिला कारागार के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि करवा चौथ की पूर्व संध्या पर जेल में बंद महिला बंदियों ने करवा चौथ व्रत की खुशियां मनाते हुए सामूहिक रूप से डांडिया नृत्य किया. उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर जेल में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि जेल में बंद महिला बंदियों ने डांडिया नृत्य किया हो.

यह भी पढ़ें-भदोही अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 15, दुर्गा पंडाल में लगी थी भीषण आग


ABOUT THE AUTHOR

...view details