उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मियों ने संभाला सिलाई मशीन, पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही मास्क - covid19 in up

बाजारों में मास्क की कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों ने मास्क बनाने का जिम्मा भी उठी लिया है. वह अपनी ड्यूटी करने के बाद चार घंटे मास्क तैयार करती हैं. उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह दूसरे जिलों के पुलिसकर्मियों के लिए भी मास्क तैयार कर सकती हैं.

female policemen are preparing masks
female policemen are preparing masks

By

Published : Apr 13, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:06 PM IST

शाहजहांपुर:कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब सिलाई मशीन संभाल ली है. जिले में महिला पुलिसकर्मी अपने साथी पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं. इसी के साथ इन महिला पुलिसकर्मियों ने अपील की है कि पुलिसकर्मी और उनके परिवार के लोग मास्क लगाए ताकि वह और उनका परिवार सुरक्षित रहे.

कोरोना वायरस से पुलिसकर्मी सुरक्षित रहें इसके लिए शाहजहांपुर की महिला पुलिसकर्मियों ने मास्क बनाने का जिम्मा ले लिया है. यहां पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मी जिले भर के सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए 24 घंटे सिलाई मशीन पर काम करके मास्क तैयार कर रही है. ये महिला पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पहले चौराहों पर ड्यूटी करती है. इसके बाद यह चार-चार घंटे की शिफ्ट में मास्क तैयार करने का भी कार्य करती हैं.

मास्क तैयार कर रही महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह चाहती है उनके साथी पुलिसकर्मी और उनके परिवार कोरोना महामारी से सुरक्षित रहें. जिसके लिए वह कानून का पालन कराने के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहीं हैं. वह स्वेच्छा से अपनी कानून व्यवस्था की ड्यूटी करने के साथ-साथ सिलाई मशीन भी चला रही हैं.

उन्होंने आगे कहा कि शाहजहांपुर पुलिस के साथ-साथ अगर जरूरत पड़ी तो वह दूसरे जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए भी मास्क तैयार करेंगे. शाहजहांपुर की इन महिला पुलिसकर्मियों का जज्बा भी काबिले तारीफ है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details