उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: 12 महिला कांस्टेबल ने सम्भाली कमान, बना रही हैं मास्क - गरीबों के लिए महिला कांस्टेबल बना रही मास्क

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल मास्क तैयार कर रहीं हैं. ताकि ये मास्क गरीबों को दिया जा सके. वहीं रोज 12 महिला कांस्टेबल 200 से ज्यादा मास्क बना कर तैयार कर रही है.

महिला कांस्टेबल
महिला कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क.

By

Published : Apr 13, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम और जनता को बचाने के लिए जिले की महिला पुलिस लोगों के लिए मास्क तैयार कर रहीं हैं. महिला सिपाही रोजाना सैकड़ों मास्क तैयार कर रही है, इसे जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है.

महिला कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क.


महिला कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क
दरअसल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम के पर्यवेक्षण में शाहजहांपुर पुलिस द्वारा बड़ी तादात में मास्क बनाए जा रहे हैं. ताकि कोरोना से बचाने के लिये हर गरीब को मास्क दिये जा सके. पुलिस लाइन में तैनात करीब 12 महिला कांस्टेबल श्रेय पटेल, मोनिका राग, मीना सिंह, शिवांगी वंशिखा, पुष्पा देवी, रूबी रानी, किरन सिंह, उर्वशी आदि द्वारा प्रतिदिन 200 से ज्यादा मास्क की सिलाई कर रही हैं. इनके बनाए मास्क की धुलाई की सकती है.

कोरोना वायरस के विरूद्ध इस राष्ट्र युद्ध में पुलिस द्वारा मास्क बनाकर लोगों की सहायता करने का मौका मिल रहा है.मास्क तैयार होने के बाद प्रतिदिन गरीब लोगों को बांटे जायेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details