शाहजहांपुर: जिले के एसपी कार्यालय पहुंची पीड़ित महिला ने सुनवाई न होने पर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति की गैर मौजूदगी में जेठ ने उससे जबरदस्ती की. साथ ही पीड़िता का आरोप है कि इसका विरोध करने पर ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर घर से बाहर निकाल दिया.
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र की पीड़ित महिला ने अपने जेठ मनोज यादव पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि रात में सोते समय उसके जेठ मनोज यादव ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की. वहीं इस दौरान महिला के शोर मचाने के बाद घर के सभी लोग आ गए.