उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया दहेज का आरोप - विवाहिता की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.

विवाहिता की गोली मारकर हत्या
विवाहिता की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 13, 2021, 5:01 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद ससुराल वाले शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने सास, ससुर, पति और देवर के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना थाना निगोही क्षेत्र के छोटी सब्जी मंडी की है.

थाना सिंधौली के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधाकर त्रिपाठी ने 4 साल पहले अपनी इकलौती बेटी वंदना की शादी थाना निगोही क्षेत्र की छोटी सब्जी मंडी के रहने वाले प्रमोद अवस्थी से की थी. वंदना के परिवार वालों का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही ससुराल वाले मेरी लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिससे आए दिन झगड़ा होता था.

कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने बिजनेस के लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर शनिवार रात मेरी बेटी की ससुराल वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. वहीं, पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अतुल अवस्थी, ससुर प्रमोद अवस्थी,, भाई रुपेश और सास दीपा के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें:Shahjahanpur Sucide Case: कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने की मृतक के परिवार से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details