शाहजहांपुर :जिले में शनिवार की देर रात को बदमाशों ने एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. रविवार की सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ गए, तो वारदात की जानकारी हुई. वारदात की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बाग की रखवाली करने गई महिला की गला काटकर हत्या - शाहजहांपुर क्राइम न्यूज
शाहजहांपुर जिले में बदमाशों ने एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. महिला बाग की रखवाली करने के लिए खेतों पर गई थी.
घटना कांट थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की रात को ओमवती नाम की महिला अपने बाग की रखवाली करने के लिए खेत पर गई थी. रात को महिला खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.
इसे पढ़ें- आंध्र प्रदेश: PUBG में हारने पर लड़के ने की आत्महत्या